मास्क एवं तहरी भोज का वितरण
कानपुर, कर्मचारियों की समस्याएं जो कि पूर्ण हो गयी है व नये साल के उपलक्ष्य में तेहरी भोज व मास्क वितरण के कार्यक्रम होने के समबन्ध में।उत्तर प्रदेश संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सुनील सुमन ने महाप्रबन्धक कामाख्या प्रसाद आनंद से जो कर्मचारियों की मांग की थी उन मांगो को पूरा कर दिया है। कर्मचारी की मांगों को पूरा किये जाने व नव वर्ष के उपलक्ष्य में को संगठन की ओर से तेहरी भोज और मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया है। जिसमे कि (मंत्री) सुशील सागर, कोषाध्यक्ष वीरू (कार्यालय मंत्री) अजय, (कार्यकारिणी सदस्य) विक्की तुरकेल, (संगठन मंत्री) सनी कमल सचिन, धर्मेन्द्र, लक्ष्मण चुन्नू भगत, अंकित, तुलसी, निर्भय रवि बिहारी सहित आदि कर्मचारी साथी सम्मिलित थे।
Post a Comment