नेहरू युवा केन्द्र की ओर से कराई गई जिला युवा संसद प्रतियोगिता, बस्ती, एटा, कासगंज, संत कबीर नगर के युवाओं ने किया प्रतिभाग
संत कबीर नगर भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से जिला युवा संसद कार्यक्रम के तहत युवक-युवतियों के बीच भाषण प्रतियोगिता कराई गई। इसके लिए संत कबीर नगर के जिला युवा अधिकारी सीमा पांडेय को नोडल प्रभारी बनाया गया। उनके निर्देशन में 3 अलग-अलग विषयों पर बोलते हुए प्रतिभागियों ने अपने-अपने विचार रखे। प्रत्येक जिले के 2-2 विजेता 1 से 5 फरवरी 2023 के मध्य आयोजित राज्य स्तरीय संसद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे जिला युवा संसद के तहत कराई गई वर्चुअल स्पीच कम्पटीशन में संत कबीर नगर, बस्ती , एटा एवम कासगंज जिलों से 10-10 युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया। नेहरू युवा केन्द्र संतकबीरनगर के जिला युवा अधिकारी सीमा पांडेय को इस प्रतियोगिता का नोडल प्रभारी बनाया गया। उनके निर्देशन में करीब 3 घण्टे तक प्रतियोगिता चलती रही। जिसमें सभी चारो जिलों के प्रतिभागियों ने स्वास्थ्य कल्याण एवं खेल, कौशल विकास और सोशल मीडिया विषय पर अपने-अपने विचार रखे। प्रत्येक जिले के दो-दो विजेता राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेंगे। इसके बाद नेशनल लेबल की प्रतियोगिता होगी, जिसमें राज्यों के विजेता प्रातिभाग कर सकेंगे। जिला युवा अधिकारी सीमा पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को कराई गई प्रतियोगिता के दौरान निर्णायक मंडल में राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज, की प्रधानाचार्या श्रीमती आशा यादव, प्रभा देवी डिग्री कॉलेज से प्रिंसिपल श्री प्रमोद त्रिपाठी, एवम प्रोफेसर श्री दिनेश पांडेय, तेजी फाउंडेशन के फाउंडर श्री राम अवतार जी एवम हीरा लाल कॉलेज से श्री दिग्विजय नाथ जी शामिल रहे स्पीच कम्पटीशन में संत कबीर नगर जिले से हिमांशु प्रथम और कृष्णा मिश्र द्वितीय स्थान पर रहे। बस्ती जिले से अमरेश दुबे प्रथम और एशा द्वितीय, एटा जिले से ख़ुशी प्रथम, हिरदेश द्वितीय और कासगंज जिले से सौरभ प्रथम और अंशिका द्वितीय स्थान पर रहे जिला युवा अधिकारी सीमा पाण्डेय ने बताया कि हर जिले से प्रथम 2 विजेताओं को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए चुना जाएगा। राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता 1 फरवरी से 5 फरवरी तक चलेगी।
Post a Comment