नीलम तिवारी ने सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे धरने का समर्थन किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नीलम तिवारी ने सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे धरने का समर्थन किया


 कानपुर, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति एवं भारत की जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों द्वारा  कुश्ती संघ के अध्यक्ष सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चल रहे धरने का समर्थन किया है । नीलम तिवारी ने कहां की राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाली इन महिला पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न व यौन शोषण का आरोप लगाया है।  महिला संगठनों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि महिला खिलाडियों के साथ उत्पीड़न की घटनायें बेहद शर्मनाक हैं, अभी हाल में हरियाणा के खेलमंत्री पर भी महिला खिलाडियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाया किन्तु राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की । 1990 में हरियाणा की ही टेनिस खिलाड़ी रुचिका ने टेनिस फेडेरेशन के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आत्महत्या कर ली थी ।बयान में कहा गया है कि एक पितृसत्तात्मक समाज में  लड़कियों का घर से निकलना और खिलाड़ी बनना एक मुश्किल सफर होता है और यदि इस प्रकार की घटनाएं होंगी तो भविष्य में परिवार लड़कियों को खेल जगत में भेजने से डरेंगे ।‌महिला संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अविलंब कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह व हरियाणा के खेल मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से अपने पदों से हटाने की मांग की है।बयान जारी करने के समय एडवा की अध्यक्ष नीलम तिवारी एवं नौजवान सभा के अध्यक्ष विनोद पाण्डेय उपस्थित रहे।


No comments