जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बताया
संत कबीर नगर जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 राज्य स्थानीय निकाय समर्पित पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष मा0 न्यायमूर्ति राम औतार सिंह तथा सदस्यगण चोव सिंह वर्मा, महेन्द्र कुमार, बृजेश कुमार सोनी व संतोष कुमार विश्वकर्मा जी का बस्ती मण्डल में भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 21 जनवरी 2023 को प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधित्व के संदर्भ में अनुभाविक जांच एवं अध्ययन के साथ निकायवार एवं आनुपातिक आरक्षण के बावत समकालीन आख्या के लिये यदि किसी व्यक्ति/संस्था/ पार्टी को अपना पक्ष प्रस्तुत करना है, तो वह लिखित/मौखिक आकलन आयोग के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं, जिससे वास्तविक निष्कर्ष तक पहुंचा जा सके।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर निकायों में अन्य पिछड़ावर्ग के राजनैतिक प्रतिनिधित्व के सम्बन्ध में अनुभवजन्य साक्ष्य एकत्रित किया जाना है, जिसके संदर्भ में आयोग के द्वारा यह निर्णय किया गया है कि प्रदेश के सभी जिलों से नगर निकायों के जन प्रतिनिधि जौसे मेयर/उप मेयर/पूर्व मेयर/पूर्व उप मेयर/नगर पालिका अध्यक्ष/नगर पालिका उपाध्यक्ष/पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष/पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष/नगर पंचायत अध्यक्ष/नगर पंचायत उपाध्यक्ष/पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, सदस्य व कुछ जातीय संगठनों/संस्थाओं/पक्ष व विपक्ष के प्रतिनिधियों का मत राजनीतिक आरक्षण के सम्बन्ध में जाना जाय।
उन्होंने बताया कि आयोग के द्वारा मण्डल स्तर पर की जाने वाली गोष्ठी/बैठक में भी ऐसे व्यक्ति अपना लिखित अभिमत/विचार आयोग को स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।
Post a Comment