स्व० त्रिलोकी नाथ टंडन की स्मृति में आयोजित होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

स्व० त्रिलोकी नाथ टंडन की स्मृति में आयोजित होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी

 


कानपुर,  बिरहाना रोड स्थित खत्री धर्मार्थ सोसाइटी विगत 68 वर्षों से सार्वजनिक रूप से समाज की सेवा विभिन्न सामाजिक कार्यों के माध्यम से कर रही है। जिसके अन्तर्ग जयत सार्वजनिक खत्री धर्मशाला एवं सार्वजनिक खत्री होम्योपैथिक डिस्पेन्सरी का संचालन बिरहाना रोड में किया जा रहा है।

चिकित्सालय में नियमित 4 डाक्टर बैठते हैं एवं प्रतिदिन करीब100 मरीजों को पूर्णरुपेण से निःशुल्क दवा दी जाती है। पर्चा बनवाने का पैसा भी

नहीं लिया जाता है।संस्था 10 वर्षों से समाज के निर्बल वर्ग को छात्रवृत्ति दे रहे

हैं एवं गरीब छात्रों में यूनीफार्म और किताबों का वितरण व गरीब बेटियों की शादी में सहयोग कर रही हैं।पिछले वर्ष हमने 12 बेड का आई०सी०यू० जे०एल० रोहतगी अस्पताल में सुसज्जित करके दिया जो कि समाज सेवा में आज कार्यशील है।संस्था प्रतिवर्ष निःशुल्क नेत्र परीक्षण कैम्प का आयोजन करती है।इसी श्रेणी में 22 एवं 23 जनवरी 2023 को निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सार्वजनिक खत्री धर्मशाला भवन में किया जा रहा है। यह कैम्प डा०जे०एल०रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से दिवंगत पूर्व अध्यक्ष स्व० त्रिलोकी नाथ टंडन  की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। 

 2 दिन में लगभग 300 से 400 मरीजों की जाँच एवं दवा, चश्मा वितरण के साथ हीआपरेशन हेतु चयनित 100 मरीजों का निःशुल्क आपरेशन दवा एवं रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी।इस निःशुल्क कैम्प में कार्यकारिणी सदस्य विशेष रुप से  मूलचन्द्र सेठ, निखिल टण्डन,  राजीव मेहरोत्रा,  सुनील खन्ना, महेश कपूर, 

पंकज मेहरोत्रा तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।


No comments