ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने गणतंत्र दिवस के लिए कानपुर में गंगा बैराज को तिरंगे के रंग में रोशन किया
कानपुर, ओरिएंट इलेक्ट्रिक, जो कि 2.4 बिलियन डॉलर विविधीकृत सीके बिरला ग्रुप का अंग है, ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कानपुर में गंगा बैराज को तिरंगे के रंग में जगमगाया है। कंपनी ने देश में ही विकसित फसाड लाईटिंग समाधानों का उपयोग कर इस स्टेशन को रोशन किया, जिनमें रौशनी के स्तरों, रंगों, और इफेक्ट्स को कंट्रोलर्स के माध्यम से प्रोग्राम किया जा सकता है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड के एग्ज़िक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट, पुनीत धवन ने कहा, ‘‘हमें इस गंगा बैराज को तिरंगे में रोशन करने के लिए संबंधित सरकारी विभाग के साथ मिलकर काम करने पर गर्व है। तिरंगे की रोशनी देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करते हुए आगंतुकों के लिए एक मंत्रमुग्ध करने वाला दृश्य अनुभव बनाती है।
Post a Comment