श्री गंगा अमर ज्योति मंडल ने भंडारे का आयोजन किया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

श्री गंगा अमर ज्योति मंडल ने भंडारे का आयोजन किया

 


कानपुर, गंगा की तट पर श्री गंगा अमर ज्योति मंडल ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां गंगा का सहत्र आर्चन पूजन अभिषेक आरती पंडित सतीश द्विवेदी द्वारा संपन्न कराया गया! भंडारे का आयोजन अध्यक्ष जगदीश वर्मा एवं महामंत्री सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया! महामंत्री सुरेश अग्रवाल ने बताया कि सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी 13 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 13 जनवरी रात्रि सब्जी दाल चावल 14 जनवरी तहरी कढ़ी चावल बूंदी 15 जनवरी को पूड़ी सब्जी चावल हलवा भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किया गया! कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष जगदीश वर्मा महामंत्री सुरेश अग्रवाल दीपक शर्मा पार्षद मुनिया नीरज वर्मा संजू वर्मा रंजन पप्पू डॉक्टर प्रदीप सर्विस बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे!

 


No comments