मैनपुरी की सांसद श्रीमती डिंपल यादव {भाभीजी} के जन्मदिन पर केक काटकर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

मैनपुरी की सांसद श्रीमती डिंपल यादव {भाभीजी} के जन्मदिन पर केक काटकर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया


 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश असुरन चौक पर, समाजवादी पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, आम जनमानस व बच्चों के बीच महानगर पूर्व सचिव आफ़ताब अहमद के नेतृत्व में, मैनपुरी की सांसद श्रीमती डिंपल यादव {भाभीजी} के जन्मदिन पर केक काटकर बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जन्मदिन समारोह के पावन अवसर पर अपना विचार व्यक्त करतें हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व सचिव आफ़ताब अहमद एवं इं विजय यादव ने कहा कि मैनपुरी से रिकॉर्ड मतों से जीत ये साबित करती है कि श्रीमती डिंपल यादव (भाभीजी) समाजवादी परिवार के साथ साथ जनता में भी अत्यन्त लोकप्रिय हैं l आदरणीया भाभीजी सादगी, शालीनता, सरलता, सहजता की मिशाल हैं, उनके मार्गदर्शन में समाज को एक नई दिशा मिलेगी l 

 जन्मदिन समारोह के अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए सपा नेता इम्तियाज़ अहमद व विनोद यादव जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की पुर्व की सरकार में माननीय डिम्पल यादव जी के सुझाव से, महिला सुरक्षा के लिए बनाई गयी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व महिला हेल्प लाईन 1219 से आज भी महिलाएँ अपने आप को सुरक्षित महसूस करतीं हैं। 

इस मौके पर विनोद यादव, मोहम्मद हसन, विजय यादव, आफताब अहमद, इम्तियाज अहमद, राहुल निषाद, पंचदेव यादव, सोनू सिंह, अंकित गॉड, शिवम यादव, कमलेश यादव, मुन्ना,  नीतीश वर्मा, नीतीश वर्मा, अशोक सिंह, कृष्णा सिंह,  गोलू यादव, मुलायम यादव, अनूप यादव, सद्दाम हुसैन, आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments