बालिका आवासीय विद्यालय में जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
रिपोर्ट मोहम्मद सलमान
जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर लल्लू सिंह के निर्देश के अनुपालन में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बालिका दिवस एवं विधिक साक्षरता शिविर जागरूकता का आयोजन किया गया विमल प्रकाश आर्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बालिका दिवस पर जानकारी देते हुए बताया कि बेटियों को आज लगभग हर क्षेत्र में हिस्सेदारी है लेकिन एक दौर ऐसे था जब लोग बेटियों को कोख में ही मार दिया करते थे, बेटियों का जन्म हो भी गया तोम बाल विवाह की आग में डाल दिया जाता था | उन्होंने कहा कि बेटियां एवं बेटों में भेदभाव नहीं करना चाहिए आजादी के बाद से ही भारत सरकार बेटियों को देश की प्रथम पायदान पर लाने के लिए कई योजनाओं और कानून लागू किए| इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है उन्होंने कहा कि बेटियों द्वारा सामना की जाने वाली आसामानताओ के बारे में जागरूकता फैलाने उनकी अच्छी शिक्षा, अच्छे स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करना और उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना, इन खास बातों को ध्यान में रखते हुए बालिका दिवस मनाया जाता है भारत में कन्या भ्रूण हत्या और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण पर रोक लगा दिया गया है, बेटियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का सत् प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए शिविर के दौरान अवधेश कुमार तहसीलदार सदर, सतीश चंद्र जिला प्रोबेशन अधिकारी, रागिनी मिश्रा महिला कल्याण अधिकारी, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन, अध्यापिका, कर्मचारी गण एवं न्यायालय के कर्मचारी गण उपस्थित रहे इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे|
Post a Comment