डीएम व एसपी ने उ0प्र0 दिवस समारोह का फीता काट कर किया शुभारम्भ
संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के कुशल निर्देशन में विकास भवन परिसर के डी0पी0आर0सी0 हॉल में ‘‘उत्तर प्रदेश दिवस’’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने विभिन्न विभागों व स्वंय सहायता समूह द्वारा उनके उत्पादों/योजनाओं से सम्बंधित लगाये गये प्रदर्शनी/स्टॉल का अवलोकन करते हुए आवश्यक मार्ग दर्शन दिया। उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के शुभारम्भ अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बाल विकास एवं पुष्टाहार द्वारा लगाये गये स्टाल का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए महिलाओं एवं बच्चों का अन्नप्रासन व गोद भराई की गयी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की भव्यता पर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज सभी संसाधनों से परिपूर्ण है और निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है, उत्तर प्रदेश अपने आप में बृहद सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहरों को समेटे हुए है। उन्होंने कहा कि हम सभी को व्यक्तिगत रूप से अपने कर्तव्यों, जिम्मेदारियों का उत्साहपूर्वक निर्वहन करते हुए अपने स्तर पर ही बेहतर करने का प्रयास करना है तभी हमारा प्रदेश विकास की नई उचाईयों को छूयेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनपदवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जनपद एवं प्रदेश के चौमुखी विकास में अपना बेहतर योगदान देने की अपील भी किया।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने पूरे विश्व में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति को श्रेष्ठतम तथा अनुकरणीय बताते हुए तथा उत्तर प्रदेश की प्रगति एवं यहां के लोगो में आपसी भाईचारा, अमन-चैन एवं सौहार्द के भावना की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए तथा विभिन्न क्षेत्रों में विकास की नई ऊचाईयों तक ले जाने के लिए हम सभी को सजगता के साथ समर्पित भाव से कार्य करने की जरूरत है।
उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में जनपद के विभिन्न विकास विभागों जैसे- जिला ग्रामोद्योग विभाग, उद्योग विभाग, प्रोबेशन, समाज कल्याण, महिला कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, दिव्यांगजन एवं सशक्तिकरण, सूचना विभाग, पिछड़ा वर्ग, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उद्यान विभाग, मत्स्य पालन, कृषि विभाग, भूमि संरक्षण, नगरीय विकास विभाव, सेवायोजन, कौशल विकास विभाग सहित विभिन्न विभागों द्वारा उनके योजनाओं से सम्बंधित उत्पादों का स्टाल/प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। समारोह में विभागीय अधिकारियों द्वारा विभाग से सम्बंधित योजनाओं को विस्तार से बताया गया।
मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार ने इस अवसर पर उपस्थित सभी दर्शकों, छात्र/छात्राओं, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि उद्योग एवं उद्यमियों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराया जाए जिससे उद्यमिता को बढावा मिले और आधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो सकें। उन्होंने श्रम एवं रोजगार विभाग की 29 बीसी सखियों को साड़ी वितरित किया। उन्होंने छात्र/छात्राओं द्वारा विभिन्न थीमों पर आधारित बनाई गयी रंगोली का अवलोकन करते हुए छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन किया तथा इस अवसर पर सभी के उपस्थित होने का आभार व्यक्त किया। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर स्कूल की छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक का कार्यक्रम/नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, डी0सी0 मनरेगा जीशान रिजवी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षण मनमोहन शर्मा, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चन्द्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य विजय कुमार मिश्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजयश्री, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्वेता तिवारी, जिला सेवा योजन अधिकारी शैलेन्श कुमार शुक्ल, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं काफी भारी संख्या में महिलाएं एवं दर्शक आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment