पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यू0पी0-112 के कार्यों के संबंध में आम नागरिकों को किया जा रहा जागरुक
संतकबीरनगर यू0पी0 112 द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत को पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र व क्षेत्राधिकारी यू0पी0 112 / यातायात अंबरीश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस द्वारा आमजन को मेहदावल बाईपास पर बनाये गये सेल्फी प्वाइंट व स्टाल पर उपस्थित आमजन को यू0पी0 112 के कार्यों के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा उपस्थित लोगों को यू0पी0 112 का पम्पलेट भी वितरित किया गया । साथ ही लोगों को विषम परिस्थिति में यू0पी0 112 नंबर डायल करने की सलाह दी गयी ।
Post a Comment