शिक्षक अभिभावक संघ द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

शिक्षक अभिभावक संघ द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया

 


कानपुर, नगर निगम महिला महाविद्यालय एवं नगर, कानपुर में शिक्षक अभिभावक संघ द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो ऋतंभरा मुख्य अतिथि रही। संगी शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो० तं तया चिक अभिभावक संघ की प्रभारी प्रो० नीलम चौहान द्वारा अभिभावकों का स्वागत करके किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य पी० भरा, जे० मीलम पॉन, शिक्षक अभिभावक संघ समिति की सदस्यओं, महाविद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिकाओं और अभिभावकों ने मिलकर दीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी का औपचारिक प्रारंभ किया। इसी क्रम में बागा में उपस्थित प्राचार्य प्री० ऋतंभरा, पी० नीलम चौहान प्रो० नीलम चौहान तथा चीया प्रॉक्टर प्रो० संगीता अवस्थी का स्वागत पुष्प गुच्छ र्ट कर किया।संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत की और इसके उद्देश्यों का विवरण दिया। प्रो० राज किशोरी सिंह ने महाविद्यालय की गतिविधियों का परिचय दिया।इसके साथ ही ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तहत प्राचार्य प्रो० ऋतंभरा ने उन्होंने विभिन्न संकाय की समस्त शिक्षिकाओं से अभिभावकों का परिचय कराया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने महाविद्यालय की परंपरा और छात्राओं के सर्वागीण विकास के प्रति कटिबद्धता प्रकट करते हुए अभिभावकों से आग्रह किया कि यह छात्राओं को महाविद्यालय में अधिक से अधिक उपस्थित रहने में सहयोग करें। उन्होंने अभिभावकों को आधासन दिया की यदि छात्राएं नियम से कक्षाओं में भाग ले और ईमानदारी से परिश्रम करें यहाँ की सुयोग्य शिक्षिकाओं की उपछाया में उन्हें गुणवत्ता एवं रोजगार परक शिक्षा द्वारा एक बेहतर भविष्य प्रदान किया जायेगा।समिति के सदस्यायों द्वारा अभिभावकों को स्मृति चिन्ह के रूप में पाँच (प्लांटर) देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक अभिभावक संघ की सदस्यार्य प्रो0 रीता श्रीवास्तव, प्रो०राज किशोरी सिंह पो० हितैषी सिंह, डॉ० पुष्पा चौधरी एवं डॉ० अकिला अवस्थी के साथ-साथ महाविद्यालय की अन्य शिक्षिकाएं भी उपस्थित रही। मंच का सफल संचालन प्रो० रीता श्रीवास्तव ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ पुष्पा चौधरी ने एवं रिपोर्टिग प्रो० हितैषी सिंह ने की।

No comments