विरोध जताकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को को ज्ञापन सौंपा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

विरोध जताकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को को ज्ञापन सौंपा


 कानपुर दलित शोषण मुक्ति मंच ने जिलाधिकारी  कानपुर नगर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति  को दलितो पर हो रहे अत्याचारो पर ज्ञापन दिया!कानपुर देहात के थाना राजपुर के अंतर्गत रमेश कुमार कोरी पुत्र छक्की लाल कोरी के पुत्र की बारात जब कस्बे के ठाकुर बहुल्य क्षेत्र की गली से गुजरी तो ठाकुर जाति के लोगों को यह बात नागवार गुजरी उन्होने ने 12 से 15 दबंग ठाकुर युवको ने लाठियों से विवाह स्थल पर हमला कर दिया जिससे अनेकों बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया व यूट्यूब पर वायरल है । दबंग हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट पीड़ित परिवार ने दर्ज कराई है पटना हाई कोर्ट के जस्टिस न्यायाधीश संदीप कुमार द्वारा आरक्षण का मजाक उड़ाने वाली टिप्पणी की गई जिसका कार्यवाही का लाइव स्ट्रीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें अरविंद कुमार भारती नाम के बिहार सरकार के जिला भूमि अधिग्रहण अधिकारी के मामले से संबंधित है। अदालत ने उनसे यह बताने के लिए पेश होने को कहा था कि इस पर जज साहब ने फिर अपना हाथ हिलाया और कहा नहीं यह बेचारा जो कमाया होगा वह खत्म कर दिया होगा स्वशासी मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के दलित छात्र शैलेंद्र कुमार को कालेज की प्राचार्या डॉ संगीता अनेजा एवं कॉलेज के प्रशासन तथा फैकल्टी के अधिकारियों ने इतना ज्यादा प्रताड़ित किया कि छात्र शैलेंद्र कुमार ने कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी यह घटना दिनॉक 03 दिसंबर 22 की है ! पीड़ित परिवार और सामाजिक संगठनों के प्रयास से धारा 302 एससी एसटी एक्ट की धारा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज हो गई है लेकिन आरोपियों की ऊंची पहुंच के कारण फिरोजाबाद पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजी!दलित शोषण मुक्ति मंच ये मॉग करता है कि कानपुर देहात के थाना राजपुर मे दबंग ठाकुरों द्वारा की गई घटना पर दोषीयो को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए!पटना हाईकोर्ट के जज द्वारा संवैधानिक पद पर बैठने के बाद भी असंवैधानिक बात करना ये संविधान के खिलाफ है और ऐसे न्यायाधीश पर कार्यवाही करते हुये तत्काल पद से सेवा मुक्त किया जाए

स्वाति मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद की प्राचार्य व अन्य दोषियो को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए

ज्ञापन देने वाले गोविन्द नारायण, चमन खन्ना, एड0 आनन्द गौतम, एड0 जय प्रकाश, एड0 जाफर आबिद, शिवकुमार, हरीशंकर वर्मा, उमाकांत, नीरज यादव, आर0पी0 कन्नौजिया, असित कुमार सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे!


No comments