बाल सुधार गृह से छूट कर आये शाजू ने गर्भवती महिला को दिया खून देकर मिसाल कायम की - नाजिया नफीस - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

बाल सुधार गृह से छूट कर आये शाजू ने गर्भवती महिला को दिया खून देकर मिसाल कायम की - नाजिया नफीस

 


प्रयागराज, उत्तर प्रदेश अगर प्रेरणा देने वाले लोग आगे आएं तो रास्ता भटके हुए लोग भी समाज के लिए कुछ कर गुजरने में शायद पीछे न रहें । शाज़ू नाम के इस लड़के ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया। शाज़ू को जब पता चला कि एक गर्भवती महिला जिसे बच्चा होने वाला था, को खून की सख्त जरूरत है तो वो तुरंत इस नेक कार्य के लिए तैयार हो गया जबकी वो किसी ज़रूरी काम से कहीं जाने के लिए तैयार था । शाज़ू जिसकी उम्र अब 19 वर्ष है।कुछ दिन पहले बाल सुधार गृह से छूट कर आया है। खुद शाज़ू का कहना है कि जिस अपराध के लिए उसे बाल सुधार गृह नें रखा गया था वो अपराध उसने किया ही नही था ।अल कौसर सोसाइटी की अध्यक्ष व अधिवक्ता नाज़िया नफीस बाल सुधार गृह के बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जुड़वाने में प्रयासरत रहती हैं नाजिया का प्रयास रहता है कि वो समाज के भटके हुए किशोरों को उनके सामाजिक दायित्व का एहसास कराएं और वह शाज़ू जैसे सैकड़ों बच्चों को अपराध के रास्ते से निकाल कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं।नाज़िया का कहना है शाज़ू को जैसे ही उन्होंने बताया कि अगर तुरंत खून न मिला तो दो जान शायद चली जाए। इतना सुनते ही शाज़ू तुरंत बोला कि वो खून देने के लिए तुरंत तैयार है। इतना ही नही शाज़ू का कहना है कि आने वाले समय में वो ज़रूरतमंदों की मदद के लिए में संभव प्रयास करेगा।


No comments