विधायक ने सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया
कानपुर, गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने 1.वार्ड 60 के अंतर्गत राजाराम शुक्ला के मकान से मार्कंडेय के घर तक सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिसकी लागत 18.84 लाख है।2.वार्ड 25 के अंतर्गत नवीन नगर नमक फैक्ट्री चौराहा निकट विशाल जौहरी के घर से अजय पांडे के घर तक सड़क व नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
जिसकी लागत 6.64 लाख है।
3.वार्ड - 25 नवीन नगर में नितिन नंदन के घर से कुशवाहा आटा चक्की तक सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
जिसकी लागत 5.98 लाख है।
आज 3 कार्यों का शिलान्यास किया जिसकी कुल लागत 31.46 लाख है।
विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने बताया कि सड़क और नाली का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से जनता को काफी राहत मिलेगी। आवागमन सुलभ हो जाएगा। नाली का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से जलभराव जैसी समस्या से भी निजात मिल जाएगी। राहगीर चोटिल होने से भी बच सकेंगे।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी, पूजा द्विवेदी, शीलू त्रिपाठी,जीतू, देवनाथ मिश्रा, रामऔतार प्रजापति, गंगाराम कश्यप, भूपेंद्र, राजा पंडित, विकास आदि लोग मौजूद रहे।
Post a Comment