ब्लैक स्पाटों पर अविलम्ब रम्बल स्ट्रिप, ब्रेकर, साईनेज लगाया जाये-एडीएम
संत कबीर नगर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुयी।बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ब्लैक स्पाटों पर अविलम्ब रम्बल स्ट्रिप, ब्रेकर, साईनेज विभिन्न जगहों पर लगाया जाय। व्यवसायिक वाहनों में रिफ्लेक्टर (परावर्ती टेप) लगाये जायें। उन्होंने कहा कि यह कार्य अभियान चलाकर वाहनों पर (ट्रैक्टर ट्रालियों में भी) लगाया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकार, जिला विद्यालय निरीक्षक, परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि स्कूल वाहनों के समस्त प्रपत्र पूर्ण होने पर ही वाहनों के संचालन की अनुमति दी जाये तथा जिनका फिटनेस समाप्त हो चुका है, उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद स्तरीय समस्त अधिकारी यातायात निदेशालय द्वारा प्राप्त सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ पत्र प्राप्त करते हुये दिनांक 09 दिसम्बर 2022 को कार्यालय प्रारम्भ होने के समय समस्त कर्मचारियों के साथ शपथ दोहरायी जाये इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी बस्ती, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0, क्षेत्राधिकारी यातायात, उप चिकित्साधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, सहायक अभियन्ता पी0डब्लू0डी0, सहायक अभियन्ता नेशनल हाईवे, इंजीनियर हाईवे, सेफ्टी मैनेजर एनएच-28, प्रभारी यातायात एनएचएआई सहित यातायात व्यवस्था से सम्बन्धित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment