70वर्ष की वृद्ध महिला की हत्या का पर्दाफाश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

70वर्ष की वृद्ध महिला की हत्या का पर्दाफाश

 


संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मेहदावल राजीव कुमार यादव के पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री अनिल कुमार सिंह, सर्विलांस सेल व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनॉक 07.12.2022 को सोनौरा गांव के पास से मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त 1- अमित बरनवाल पुत्र महेन्द्र बरनवाल निवासी महदेवा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर, 2- अफसर अहमद उर्फ मकEनू पुत्र सफात अली निवासी दुर्गजोत थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया  ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1- अमित बरनवाल पुत्र महेन्द्र बरनवाल निवासी महदेवा थाना मेहदावल जनपद संतकबीरनगर ।
2- अफसर अहमद उर्फ मकनू पुत्र सफात अली निवासी दुर्गजोत थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी
1-01अदद लकड़ी का डण्डा ।
2-01 अदद मोटर साइकिल बजाज सीटी 100 रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 58 डब्लू 6836 ।
3-01 जोड़ी पायल सफेद धातु की, 01 अदद लॉकेट व 01 अदद नाक की कील ( पीली धातु) मृतका की।
04- खून लगा हुआ कपड़े का टुकड़ा ।
05- खून लगा फर्स का टुकड़ा ।

घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग


मु0अ0सं0 378 / 2022 धारा 302 / 201 भादवि व बढ़ोत्तरी धारा 404 / 411 / 34 भादवि थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर ।

संक्षिप्त विवरण- पूंछताछ में अभियुक्त अमित बरनवाल उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं नन्दौर बाजार में बरनवाल मेडिसिन सेन्टर के नाम से दवा की दुकान चलाता हुं, मेरे गांव के रामनरेश चौहान की औरत फूला देवी अपने घर के लोगों से अलग रहती थी और नन्दौर बाजार में सब्जी बेचती थी मेरे गांव की होने के कारण मेरा उससे परिचय था । मैंने फूला देवी से आज से लगभग ढाई माह पूर्व अपने निजी काम के लिए 10 हजार रूपये उधार लिया था, जिसमें से मैने 05 हजार रूपया फूला देवी को वापस कर दिया था । शेष 05 हजार रुपया फूला देवी बार – बार मेरे दुकान पर आकर मुझसे अपना रूपया मांगती रहती थीं और हल्ला मचाती रहती थी । दिनांक 18.11.2022 को समय करीब 10.00 बजे दिन में फूला देवी मेरे दुकान पर आयी और मुझसे अपना बकाया रूपया मांगने लगी । मेरे पास उस समय रूपये नही थे किसी तरह से समझा बुझा कर उसको अपने दुकान से वापस कर दिया, कुछ समय बाद फूला देवी मेरे दुकान पर फिर आ गयी और अपना बकाया रूपया फिर से मांगने लगीं और हल्ला मचाने लगीं । मैं काफी परेशान हो गया तब मैंने अपने साथी अफसर अहमद उर्फ मकानू जो दुर्गजोत गांव का रहने वाला है, उसे मैंने अपने मोबाइल से फोन करके बुलाया और मैने अफसर अहमद उर्फ मकानू से फूला देवी को मारने उसके पहने हुए जेवर व गहने को निकालने की योजना बताया, जिसे अफसर अहमद उर्फ मकानू मानने को तैयार हो गया । मैं अपने दुकान के कमरे में से 01 लकड़ी का मजबूत डण्डा लेकर आया और फूला देवी के सिर पर मार दिया, जिसके कारण फूला देवी तुरन्त जमीन पर गिर गयीं और सिर से खून निकलने लगा, उसके बाद मैं और अफसर अहमद फूला देवी को दुकान के पीछे स्थित कमरे में उठाकर ले गया, कमरे में से एक रस्सी लेकर फूला देवी के गले में बांध कर उसके गले को कस दिया जब विश्वास हो गया कि फूला देवी अब मर गयी है, तब मरने के बाद उसके पैरों में से 01 जोड़ी चांदी का पायल तथा उसके गले में धागे से पहनी हुई सोने की लॉकेट व उसके नाक में पहनी हुई कील निकाल लिया । उसके बाद फूला देवी की लाश को अफसर अहमद के सहयोग से 01 प्लास्टिक के बोरे में रख कर बेडसीट और मटमैले रंग की चादर से लपेटकर बांध दिया । तत्पश्चात अफसर अहमद उर्फ मकानू को अपने दुकान से नन्दौर चौराहे पर उसके घर पर छोड़ दिया और उसके बाद मैं अपने दुकान पर वापस आ गया । अंधेरा होने के बाद सूनसान देखकर मैं फूलादेवी की लाश को चादर सहित अपने दुकान से उतार कर मोटर साइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 58 डब्लू 6836 के सीट पर पीछे रख कर नन्दौर से बांसी को जाने वाली सड़क के पास झुड़िया पुल से नीचे फेक दिया और वापस अपने दुकान पर आ गया गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण
1-थाना बखिरा-प्रभारी निरीक्षक थाना बखिरा श्री अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ उ0नि0 थाना बखिरा श्री प्रमोद कुमार यादव, कां0 अनिल यादव, कां0 भूपेन्द्र दूबे, अंगद यादव ।
2-स्वाट टीमः-हे0कां0 विनोद यादव, कां0 मनोज कुशवाहा, कां0 रमेश यादव ।
3-सर्विलांस टीमः- कां0 मनीष कुमार गुप्ता ।

No comments