पग घुँघरू बाघ मीरा नाची थी पर जमकर थिरके - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पग घुँघरू बाघ मीरा नाची थी पर जमकर थिरके

 


दिसम्बर की भीषण ठंड मे किशोर कुमार, लता व आशा के गीत  गाकर राघेन्द्र स्वरूप आडिटोरियम हाल, सिविल लाइन मे  जमकर मस्ती और आनन्द करते आये एनबीएफसी और नारायण एडवर्टाइजिंग और इन्टरटेडमेन्ट के तत्वावधान मे आयोजित ये शाम मस्तानी के कार्यक्रम मे लोगो ने लुत्फ  उठाया।कार्यक्रम का शुभारंभ बिठूर विघायक अभिजीत सागा व उत्तर प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण के सदस्य प्रिय रंजन आशु ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया।

कार्यक्रम संयोजक 

मोहित शुक्ला ने आये अतिथियो का स्वागत व अभिनन्दन करते हुये कहा कि किशोर कुमार, आशा व लता के पुराने गीतो को सुनकर एक अजीब खुशी का एहसास होता है।

कार्यक्रम की शुरूआत दिल्ली से आई गीतकार दीपाली टंडन ने ये मेरा दिल प्यार के गीत सुनकर ताली बजाने पर मजबूर किया।

किशोर की आवाज मे आनन्द अरूण विनोद ने ये शाम मस्तानी, पाच रूपये बारह आने, आज रपट जाइये,रूप तेरा मस्ताना, जिदगी के सफर मे आदि गीत गाकर आये अतिथियो को ताली बजाने पर मजबूर किया। दिल्ली से आई दीपाली टंडन व   आनन्द अरूण विनोद के युगल गीत देखा एक ख्वाब सिलसिले हुये को सराहा ।

अर्चना पाण्डेय ने जब छाये तेरा जादू गीत गाकर मंत्रमुग्ध किया।

कानपुर की मशहूर सिगर अर्चना पाण्डेय व शैलजा आहूजा ने गायको का भरपूर सहयोग दिया।

इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अमित  सिंह चौहान, अरविंद सिंह, दीप्ति सिंह, संजय मिश्रा, जितेंद्र    वर्मा, अरूण गुप्ता,अनिल जैन,हीरालाल,

दिलीप कुमार मिश्रा अजीत गुप्ता, अनुश्री जोशी आदि लोग मौजूद रही।



No comments