न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड कानपुर ने क्रिसमस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम राजा यीशु जन्मा का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड कानपुर ने क्रिसमस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम राजा यीशु जन्मा का आयोजन

 


कानपुर, न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड कानपुर के द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य में विशेष क्रिसमस कार्यक्रम राजा यीशु जन्मा का आयोजन  लाजपत भवन मोतीझील में किया गया जिसमें चर्च के सभी सदस्य एवं पूरे कानपुर शहर से मसीह समाज के प्रमुख पदरीगण और समाज के अन्य प्रमुख लोग सम्मिलित हुए ।कार्यक्रम की शुरुआत चर्च के पादरी ए बी सिंह  की प्रार्थना से हुई।चर्च की क्वायर के द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्म की खुशी में गीतों को गाते हुए मेरा यीशु जन्मा प्यारा यीशु जन्मा, एक तारा देखो कैसा चमका, आओ झूम-2 कर गाएं सारे जग को ये बताएं आज मेरा येशु जन्मा, देखों चरनी में यहूदा नगरी मे सितारा बड़ा चमका, आसमां से खुश खबरी आई है ये गीतों को गाकर आए हुए लोगों की आराधना में अगुवाई की चर्च के छोटे बच्चों के द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्म के गीतों पर डांस प्रस्तुत किया गया, चर्च के यूथ के द्वारा जरा सा पाप नाटक का मंचन किया गया चर्च की यूथ गर्ल्स द्वारा कव्वाली सुन लिया पानी ने यीशु की वाणी नही की अपनी कोई मनमानी, प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में आए हुए भारतीय दलित पैंथर के प्रमुख पैंथर धनीराव बौद्ध, गुरु सिंह सभा के

अध्यक्ष सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड एवं शहर काजी मौलाना अब्दुल कुडूस हादी  ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा की भारत एक ऐसा देश है जहां सभी धर्मो के लोग प्यार से रहते हुए एक दूसरे के सुखदुख मे शामिल होते है हमारा आपस का प्यार और हमारी एकता ही हमारी ताकत है यही एकता और प्यार हमारे देश की खूबसूरती भी है।चर्च के प्रमुख पादरी जितेंद्र सिंह जी ने आए हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए परमेश्वर के वचन से बताते हुए कहा की प्रभु न्यू मशीनें सारी मानवता को पाप एवं मृत्यु से बचाने के लिए इस संसार में जन्म लिया ताकि हर एक जन परमेश्वर के द्वारा ठहराए हुए उद्धार का भागी बन सके। चर्च की सेवाओं के बारे में बताया कि चर्च पिछले 30 वर्षों से भी ज्यादा समय से शहर में समाज सेवा के द्वारा समाज को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के अंत मे मिसेज हैलीना सिंह जी ने आये हुए सभी लोगो का धन्यवाद देते हुए सभी के लिए रक्खे गए प्रीतिभोज मे सम्मिलित होने का निवेदन किया कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में आए भारतीय दलित पैंथर के महासचिव पैंथर धनीराम बौद्ध, गुरु सिंह सभा के प्रमुख सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड मौलाना अब्दुल कुद्दुस हादी जी डा. वीना सिलास जी, मिसेज हैलीना सिंह, पादरी अनिल गिलबर्ट पादरी संजय आलविन पादरी पप्पू यादव एवं अन्य शहर के प्रमुख लोग एवम् मसीह समाज के सैकड़ों लोग कार्यक्रम में सम्मिलित थे।

No comments