जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत दक्षिण भारतीय कवि सुब्रमण्यम भारती केजन्मोत्सव पर हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत दक्षिण भारतीय कवि सुब्रमण्यम भारती केजन्मोत्सव पर हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत दक्षिण भारतीय कवि सुब्रमण्यम भारती केजन्मोत्सव पर हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

 संगोष्ठी का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकोंको संबोधित करते हुए माननीय जिला विद्यालय निरीक्षक ने भारतीय भाषा उत्सव के महत्व एवं स्वतंत्रता आंदोलन में ऐसे कवियों और साहित्यकारों का विस्तार से परिचय किया दिया जो देश की एकता और अखंडता मैं अपना अतुलनीय योगदान दिए उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय किए यह अत्यंत आवश्यकता है की भाषा एक दूसरे को एकता के सूत्र में पिरोने का महत्वपूर्ण साधन है और उसी को दृष्टिगत रखते हुए हम सभी उन कवियों साहित्यकारों और महान विभूतियों को याद करें जो अभी तक उपेक्षित रहे या हम उनसे अनजान रहे। उन्होंने बच्चों को या आग्रह किया कि वह अपनी भाषा के साथ-साथ दूसरे भाषाओं के बारे में जानकारी रखें जिससे देश के किसी भी भाग में उन्हें सम्मान के साथ देखा जा सके संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रवक्ता श्री रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बच्चों को महान कवि सुब्रमण्यम भारती के द्वारा देश भक्ति एवं उनकी कविताओं को स्वतंत्र आंदोलन में प्रेरणा के स्रोत के रूप में जानने के लिए आग्रह किया अंत में विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री योगेंद्र सिंह ने साहित्यकारों के सम्मान में और उनके अतुलनीय योगदान के विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी पर माननीय जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बच्चों को साधुवाद आभार व्यक्त किया इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ताश्री अरुण कुमार ओझा मुकेश कुमार अशोक कुमार लालमन प्रसाद अमरेश कुमार पांडे वीरेंद्र पांडे आदि उपस्थित रहे।

No comments