जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश
संत कबीर नगर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में खण्ड विकास अधिकारी मेंहदावल अमरेश सिंह चौहान द्वारा विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत जब्बार स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ वेलेनेश सेन्टर और आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय बंद पाया गया। निरीक्षण के क्रम में ग्राम पंचायत में पानी की टंकी बनी हुई है परन्तु ग्रामवासियों को जलापूर्ति नही हो रही है। उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जलापूर्ति की समस्या शीघ्र निस्तारण कराया जाए ताकि जनसामान्य को सुविधाएं मिल सकें।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय जब्बार में कायाकल्प योजना के तहत बन रहें बाउन्ड्रीवाल, दिव्यांग शैचालय, बालक-बालिका शौचालय का निरीक्षण किया तथा सही पाया गया तथा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किय गया सभी अध्यापक उपस्थित पाये गये। उन्होंने मिड-डे-मिल के अन्तर्गत छात्रों के दिये जा रहें दाल, रोटी, को खाकर गुणवत्ता की जांच की गयी, गुणवत्ता संतोषजनक पाया गया। तत्पश्चात बीडीओं द्वारा ग्राम पंचायत जब्बार का पंचायत भवन का निरीक्षण किया। पंचायत भवन का संचालन सही ढंग से नही होता पाया गया। निरीक्षण के समय ग्राम पंचायत सहायक व सफाई कर्मी अनुपस्थित पायी गयी, अनुपस्थित दोनो कर्मियों का निरीक्षण दिनांक का मानदेय/वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का निर्देश दिया तथा बीडीओं द्वारा सम्बंधित ग्राम पंचायत सचिव को चेतावनी दी गयी कि तत्काल संचालन सुनिश्ति करें।
निरीक्षण के क्रम में बीडीओं द्वारा दिव्यांगता आवास पात्रता सूची का परीक्षण किया। पात्रता सूची में अंकित 08 लाभार्थियों में से 04 लाभार्थियों को आवास दे दिया गया है।
Post a Comment