पुलिस अधीक्षक, पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का किया आयोजन, शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर 30 विभिन्न प्रकरणों का कराया गया नियमानुसार निस्तारण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस अधीक्षक, पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का किया आयोजन, शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर 30 विभिन्न प्रकरणों का कराया गया नियमानुसार निस्तारण

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

  गोण्डा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने पुलिस कार्यालय में न्याय दिवस का आयोजन किया। जिसमें विगत दिवस में मुकदमा एवं अन्य मामलों मे प्राप्त शिकायतों  के 34 प्रकरणों के शिकायतकर्ताओं /पीडित पक्ष सम्बन्धित विवेचकों को बुलाया गया था। जिसमें 30 शिकायतकर्ता/ पीडित पक्ष एवं सम्बन्धित जाँच अधिकारी उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने उपस्थित 30 प्रकरणों के शिकायतकर्ता/पीडित पक्ष की शिकायतों को सुनकर अभिलेखों की समीक्षोपरान्त मौके पर ही तत्काल निस्तारण कराया गया। कुछ प्रकरणों में विवेचना में शिथिलता बरतने वाले विवेचकों को कडी चेतावनी दी गई है तथा 01 प्रकरण में विवेचना दूसरे विवेचक को स्थानान्तरित कर गुण दोष के आधार पर निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकान्त गौतम, वाचक पुलिस अधीक्षक, पीआरओ पुलिस अधीक्षक समेत विभिन्न थानों से आये हुए शिकायत कर्ता व विवेचकगण उपस्थित रहे।

No comments