ऑपरेशन विजय प्रमुख की बेटी ने दिलाया हजारों पीड़ितों को निशुल्क न्याय, 07 दिसंबर को वृंदावन लॉन में होगी शादी
ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह (आई.पी.) की बेटी प्रियंका यादव एडवोकेट हाई कोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑपरेशन विजय न्यायिक प्रकोष्ठ, जिन्होंने सर्व समाज के पीड़ित एवं न्याय से वंचित हजारों ऐसे लोगों को निशुल्क न्याय दिलाया है, जिन्होंने अपनी परिस्थितियों एवं वर्तमान खर्चीली न्यायिक प्रक्रिया में न्याय की उम्मीद छोड़ दी थी। उनकी शादी दिनांक- 07 दिसंबर 2022 को कानपुर नगर के " वृंदावन लान " (यशोदा नगर बाईपास) किदवई नगर, कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश से बड़ी ही धूमधाम से होगी उपरोक्त जानकारी देते हुए, गैर राजनीतिक, देशव्यापी, देश के कई महामहिमों एवं वरिष्ठ माननीयों द्वारा सराहनीय व 2011 से सर्व समाज के विशेष सहयोग से सभी सामाजिक बुराइयों को जड़ से मिटाने हेतु चलाए जा रहे "ऑपरेशन-विजय " बुराइयों के खिलाफ जंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवमंगल सिंह (आई.पी.) ने बताया की बेटी के शादी समारोह में देश के कई महामहिमों व वरिष्ठ माननीयों सहित दर्जनों समाज सेवा एवं व्यापारिक क्षेत्र की बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। वही ऑपरेशन विजय के जमीन से जुड़े ग्राम वासियों, मीडिया बंधुओं एवं ऑपरेशन विजय के सदस्यों पदाधिकारियों व शुभचिंतकों को बड़े पैमाने पर आमंत्रित किया गया है।वही ऑपरेशन विजय प्रमुख ने बताया कि समाज में वर्तमान समय में समाज के सबसे ज्यादा शुभचिंतक एवं प्रेरणा स्रोत बुजुर्गों के सम्मान में आ रही कमी को देखते हुए, बेटी प्रियंका यादव के शादी कार्ड पर भगवान के स्थान की जगह माता-पिता की फोटो लगाकर जहां ओम सर्व शक्तियाय नमः ईश्वर के साथ लिखा, वही ओम पूर्वजाए नमः पूर्वजों यानी माता-पिता की फोटो के साथ लिखकर समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है, कि माता पिता धरती के वास्तविक भगवान हैं, और उनके आशीर्वाद एवं दुआओं से ही ईश्वर की कृपा मिलती है।
साथ ही ऑपरेशन विजय प्रमुख शिवमंगल सिंह (आई.पी.) ने बताया कि उनके द्वारा बेटी के शादी कार्ड पर माता-पिता की फोटो भगवान के बराबर लगाई गई, जिसकी बड़े पैमाने पर लोगों ने सराहना करते हुए, हमारे इस कदम को समाज के लिए एक अच्छा व प्रेरणा स्रोत कदम बताया।
अंत में उन्होंने कहा, कि बेटी के शादी समारोह का कार्यक्रम वृंदावन लान (यशोदा नगर बाई पास) किदवई नगर कानपुर में होगा। जिसमें कानपुर का प्रचलित बैंड " महाराजा बैंड " ईदगाह चौराहा, बेनाझाबर, कानपुर जिसके प्रमुख मुन्ना खान इसकी अध्यक्षता करेंगे। वही फोटो एवं वीडियोग्राफी की जिम्मेदारी " कुमार डिजिटल स्टूडियो " के ईश्वर दास गंगवानी व नीरज गंगवानी व जय माल आदि की जिम्मेदारी " सोनू इवेंट " तात्या टोपे नगर के गोपाल वासवानी बाकी मेहंदी, हल्दी आदि डेकोरेशन की जिम्मेदारी ए " आर ए इवेंट " के सुमित की रहेगी, जिन्होंने लगभग अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं।
Post a Comment