अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया

 


संत कबीर नगर  अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया तहसील दिवस में कुल 51 मामले प्रस्तुत किए गए जिसमें छह का निस्तारण तत्काल कर दिया गया 39 मामले अवशेष पाए गए जिसको संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय निस्तारण कराते हुए अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया तहसील दिवस में फरियादी देवता प्रसाद पुत्र रामनिवास ग्राम सरौली चहारुम  तहसील खलीलाबाद में आवेदक द्वारा  मृतक रामनरेश की वरासत के बाद खतौनी में न आने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जिस पर तत्काल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही का आदेश दिया  तथा विरासत खतौनी में दर्ज करवाते हुए आवेदक को खतौनी उपलब्ध कराई गई तथा एक अन्य प्रकरण में आवेदक रामउग्रह पुत्र बुद्धू की बरसात के बाद खतौनी में नाम न आने के संबंध में प्रार्थना पत्र जिसपर तत्काल  मौके पर अपर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा त्वरित नाम दर्ज करने का आदेश दिया गया तथा आदेश विरासत खतौनी में दर्ज करवाते हुए आवेदक को खतौनी उपलब्ध कराई गई मौके पर  उपजिलाधिकारी श्री अजय त्रिपाठी , तहसीलदार श्री शेख आलमगीर , नायब तहसीलदार श्री विजय गुप्ता लेखपाल राजेश चौधरी यदुनाथ त्रिपाठी, जयशंकर यादव, आदि उपस्थित रहे।

No comments