सहायक सांख्यिकीय अधिकारी अमरेंद्र कुमार राय ने बताया है कि संयुक्त कृषि निदेशक
संत कबीर नगर सहायक सांख्यिकीय अधिकारी अमरेंद्र कुमार राय ने बताया है कि संयुक्त कृषि निदेशक (सांख्यिकी) सुमिता सिंह, द्वारा तहसील खलीलाबाद के विकास खण्ड बधौली के राजस्व ग्राम चांन्दीडीहा तप्पा उतरावल में खरीफ 2022 के अन्तर्गत चयनित कृषक लालमन, निवासी ग्राम चांन्दीडीहा में स्थित गाटा संख्या-723 खरीफ धान हैदराबादी संम्भा फसल की कटाई का अनिवार्य निरीक्षण किया गया, जिसमें प्लाट उपज 21.500 कि०ग्रा० (43.3 वर्ग मीटर में) प्राप्त हुआ अर्थात 49.665 कुन्तल प्रति हेक्टेयर (अनुमानित) प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रामवृक्ष यादव व क्षेत्रीय लेखपाल कु० श्वेता चौधरी एवं फसल बीमा टीम के जिला कोऑर्डिनेटर अष्टभुजा सिंह, दिलीप व ग्राम प्रधान धीरेन्द्र चौधरी व अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Post a Comment