भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रचलित सत्याग्रह संकल्प का जाकिर अली ने किया समर्थन - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रचलित सत्याग्रह संकल्प का जाकिर अली ने किया समर्थन

 


सेराज अहमद कुरैशी 

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश तीसरी आंख मानवाधिकार संगठन द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रचलित सत्याग्रह संकल्प के 478 वें दिन एनडीटीवी 24 के संपादक जाकिर अली ने समर्थन देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध इतने लंबे समय से प्रचलित सत्याग्रह संकल्प पर व्यवस्था की उपेक्षा तमक कार्यशैली चिंतन का विषय है और लोकविरोधी प्रतीत हो रहा है यह लोक कल्याणकारी राज्य की परिकल्पना के लिए अशुभ संकेत है।उन्होंने कहा कि इस मुहिम में एनडीटीवी 24 न्यूज़ अमिट योगदान देगी मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत उर्फ राजू पांडे ने जाकिर अली को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज के भौतिकता के युग में जाकिर अली ने लोक हित के मुद्दे पर संवेदनशीलता का परिचय दिया है संगठन एनडीटीवी 24 न्यूज़ के साथ लोक हित के मुद्दों को नित्य नए अंजाम देने के लिए कटिबद्ध है।

संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महासचिव शैलेंद्र मिश्र ने कहा कि व्यवस्था के पोशाक अपने मूल दायित्वों से भूख हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है उत्तर प्रदेश में कानून का राज विलुप्त हो गया है औरभ्रष्टाचारियों का साम्राज्य कायम है जिसका अंत करना  संगठन का मूल दायित्व है और संगठन जाकिर अली के साथ इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अग्रसर  है।इस मौके पर सत्याग्रह के प्रति मंडल के रूप में प्रतिनिधि मंडल के रूप में जिला महामंत्री राम चंद्र दुबे राम चंद्र दुबे कार्यकारणी सदस्य राजेश्वर पांडे नदीम अरशद जियाउद्दीन अंसारी संतोष गुप्ता वीरेंद्र कुमार वर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments