छात्र छात्रओं को ज्योति इंटर कालेज में सिखाया गया आपदा प्रबंधन के गुण - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

छात्र छात्रओं को ज्योति इंटर कालेज में सिखाया गया आपदा प्रबंधन के गुण

 


गोरखपुर, उत्तर प्रदेश ज्योति इंटर कालेज नाहरपुर गोरखपुर में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण के अंर्तगत दूसरे दिवस छात्र छात्राओं ने आपदा प्रबंधन के गुण को सीखा। स्काउट गाइड की जिला कमिश्नर इशरत सिद्धकी ने बच्चो को सिखाया की आपदा के समय सीमित साधन में हम कैसे प्रबन्धन कर सकते है। उसके गुण सिखाए। बच्चो को ट्रेनिंग मे बताया कि रास्ते में कोई दुर्घटना हो जाती है तो तुरन्त इलाज न होने पर मरीज की मौत हो जाती है। स्काउट गाइड को यह सिखाया गया की आपात काल में मरीज को चिकित्सा और मरीज को अस्पताल कैसे पहुंचाया जाए ऐसे गुण भी बताए गए, किसी मरीज की सर पर चोट लग जाय, हाथ टूट जाने पर पट्टी कैसे लगाई जाती है। ज्योति इंटर कॉलेज के प्रांगण में उतर प्रदेश भारत स्काउट गाइड के प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन का उद्घाटन प्रधानाचार्य रवि प्रकाश यादव ने स्काउट और गाईड को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण आत्मानुशासन, सहयोग,और देश सेवा को भावना का विकास करता है। स्काउट गाइड का मूल मंत्र मानव सेवा है। इसलिए सभी प्रशिक्षुओं को देश और समाज के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए । स्काउट और गाइड की जिला कमिश्नर और प्रशिक्षक इशरत सिद्दिकी ने प्राथमिक उपचार, युद्ध, आग, आपदा और भूकम्प जैसी परिस्थितियों में लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रशिक्षण दिया। साथ ही बच्चों को विभिन्न तरह गांठ, फॉस और कैम्प निर्माण का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में इस अवसर पर रश्मि सिंह, इम्तियाज हुसैन खान, विनीत विश्वकर्मा, अमरेंद्र प्रजापति ,अजय कुमार यादव मनीष विश्वकर्मा ,मोहम्मद सनोवर अली ,गीतू कुमारी, कल्पना मिश्रा ,मंजू सिंह, मधु उपाध्याय ,अवधेश कुमार वर्मा, सुभाष चंद्र यादव ,सुरेंद्र चौधरी, जय श्री चक्रवर्ती, प्रतिमा पाठक, पुनीता पांडेय, किरन त्रिपाठी, हुस्ना जहां ,पंकज कुमार, सोनी मौर्या, काजल शर्मा ,श्रुति ठाकुर मनीता मौर्या ,लक्ष्मी यादव, भोला नाथ यादव,एवम समस्त शिक्षक और शिक्षिका तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


 


No comments