स्वच्छता अभियान के तहत सफाई सैनिकों का गैंग निरंतर क्रियाशील - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

स्वच्छता अभियान के तहत सफाई सैनिकों का गैंग निरंतर क्रियाशील


 संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशानुसार जनपद में सफाई सैनिकों का गैंग निरंतर क्रियाशील है, इसी क्रम में आज सफाई सैनिक गैंग द्वारा ग्राम पंचायत मैनसिर में सफाई अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने प्रधान प्रतिनिधि बलजीत पासवान के साथ ग्राम पंचायत मैनसिर में चल रहे साफ-सफाई अभियान एवम छिड़काव आदि का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।


No comments