जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शशांक चौधरी, नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता द्वारा तहसील खलीलाबाद के किसानों को रबी बीज निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु
संत कबीर नगर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शशांक चौधरी, नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता द्वारा तहसील खलीलाबाद के किसानों को रबी बीज निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने हेतु तहसील अंतर्गत 12 दुकानों की जांच की गई, जिसमें एक बीज बिक्री केंद्र को सील किया गया तथा तीन बीज बिक्री केंद्र को नोटिस दी गई। निरीक्षण के कार्यवाही के समय मौर्या कृषि बीज भंडार, पायल पार के प्रतिष्ठान पर उप जिलाधिकारी द्वारा मांगे जाने पर बीज लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया, स्टॉक रजिस्टर पर भी किसी प्रकार का कोई अंकन नहीं पाया गया जिसके बाद संयुक्त टीम द्वारा रजिस्टर को जब्त करते हुए दुकान को सीज कर दिया गया। तत्पश्चात किसान सेवा केंद्र नौरंगिया में जांच के समय बिक्री रजिस्टर पर गेहूं वितरण को नहीं दिखाया गया जिसके लिए प्रोपराइटर राजीव कुमार चौधरी को नोटिस दिया गया। तदोपरांत मौर्य बीज भंडार नौरंगिया पर छापे के दौरान बीज लाइसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया व बताया गया कि उसके द्वारा बीज लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है बिक्री रजिस्टर न उपलब्ध कराने के कारण प्रोपराइटर श्री रमेश मौर्या को नोटिस दिया गया। ग्राम विश्वनाथपुर में पासवान खाद बीज भंडार बंद पाया गया जिसके लिए इन्हें पृथक से नोटिस भेजा जाएगा। उप जिला अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि किसान हित में बीज की कालाबाजारी रोकने के लिए आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई की जाएगी इसी क्रम में तहसील धनघटा अंतर्गत उप जिलाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार व जिला कृषि अधिकारी पीसी विश्वकर्मा ने विभिन्न बीज बिक्री केंद्रों/दुकानों का औचक निरीक्षण कर बीज लाइसेंस, बिक्री रजिस्टर आदि की जांच किया।
Post a Comment