एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीसियन लघु सिचाई विभाग के जनपदीय अधिवेशन
उठी पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, पदोन्नत वेतनमान, भत्ते बहाल करने की मांग
कानपुर,आज एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीसियन लघु सिचाई के जिला अधिवेशन में प्रांतीय अध्यक्ष राजेश पाल, महामंत्री अरूण शुक्ला सहित पूरी टीम का सम्मान किया गया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने अधिवेशन में उठी माँग पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, पदोन्नत वेतनमान, भत्ते बढ़ोत्तरी के लिए कहा कि सरकार के समक्ष कर्मचारी शिक्षकों की समस्याओं को मजबूती के साथ उठाया जाएगा और समय रहते एक विशाल आंदोलन को दिशा दी जाएगी। सरकार को कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र कराया जाना चाहिए जिससे कल्याणकारी योजनाएं आंदोलन की वजह से प्रभावित न हो। अधिवेशन में प्रमुख रूप से शिव नाथ दोहरे, राम कांती, अनुपम तिवारी, जयनाथ मौर्या, हनुमान जी, कामतानाथ बाजपेई, विजय सिंह, रविन्द्र पाल आदि उपस्थित रहे। अध्यक्ष विजय सिंह, मंत्री हरि ओम पाल निर्विरोध निर्वाचित हुए।
Post a Comment