मंडी शुल्क लागू करने की मांग को लेकर महाहस्ताक्षर अभियान व सत्याग्रह प्रदर्शन किया
कानपुर, राज्यवार कृषि कानूनो को लागू करने व इनमे संशोधन के तहत मंडियो के अंदर 0 .25 प्रतिशत मंडी शुल्क लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को 10 लाख पत्रको को भेजने के महाहस्ताक्षर अभियान व सत्याग्रह प्रदर्शन किया,आयोजन में 1300 व्यापारियों ने पत्रको पर हस्ताक्षर किए,इसी मुद्दे को लेकर दि 20 नवंबर को गांधी प्रतिमा घंटाघर कानपुर से लखनऊ तक अधिकार यात्रा निकाली जाएगी। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश व वरिष्ठ महामंत्री व उप्र खाद्य पदार्थ उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिंदर सिंह ,भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने व महेश सोनी और युवा वरिष्ठ महामंत्री व कलक्टरगंज उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष आशीष मिश्र के नेतृत्व में राज्यवार कृषि कानूनो को लागू करने व इनमे संशोधन के तहत मंडियो के अंदर 0 .25 प्रतिशत मंडी शुल्क लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को 10 लाख पत्रको को भेजने के महाहस्ताक्षर अभियान व सत्याग्रह प्रदर्शन किया गया।
इस आयोजन में 1300 व्यापारियों ने पत्रको पर हस्ताक्षर किए ।उत्तरप्रदेश से 10 लाख पत्रको को प्रधानमंत्री को भेजने को लेकर महाहस्ताक्षर अभियान व सत्याग्रह प्रदर्शन में बाजारों में भी जाकर व्यापारियों द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित 1300 पत्रक हस्ताक्षर करवाए गए ।
आज व पिछले दिनों लखनऊ व बुंदेलखंड सहित प्रदेश के कई हिस्सों में चले हस्ताक्षर अभियान में एकत्र लगभग 54000 पत्रक डाक द्वारा प्रधानमंत्री को भेजे जाएंगे।हस्ताक्षर अभियान व सत्याग्रह प्रदर्शन में व्यापारी व उद्यमी "राज्यवार कृषि कानून लागू करो-लागू करो","मंडियो में 0.25 प्रतिशत मंडी शुल्क लागू करो"आदि नारे लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे!आयोजन के दौरान भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सरदार गुरुजिंदर सिंह ने कहा कि टिंबर व लकड़ी के कारोबारियों व उद्यमियों को 5 जून 2020 को कृषि कानून लागू होने से मंडी अधिनियम वापस होने का लाभ मिला था जो कि कृषि कानून वापस होने से मंडी अधिनियम ,मंडी शुल्क सहित मंडी समिति के सारे प्रपत्र पुनः लागू होने और सचल दल सक्रिय होने से पुनः उत्पीड़न शुरू हो गया है इसे रोकने व व्यापार को बाधा रहित करने व इज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस को बढ़ावा देने के लिए कृषि कानूनों को कम से कम राज्यवार लागू किया जाय जिससे लकड़ी व टिंबर के व्यापारियों व उद्यमियों को राहत मिलेगी!कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक शुक्ला व जितेंद्र सिंह ,युवा महामंत्री मनोज विश्वकर्मा, पवन गुप्ता ,अनुराग जायसवाल ,पवन गौड़,अरविंद गुप्ता,प्रवीन दीक्षित,उदयकांत शर्मा,अतहरुद्दीन,अशफाक अहमद खान,अनुपम गुप्ता,शिवकुमार गुप्ता ,कुंदन शर्मा,राजेश आहूजा, सहीर अली,मकसूद अली,वसीमुद्दीन, सत्यप्रकाश गुप्ता,आशीष अग्रवाल मो शाहिद आदि थे।
Post a Comment