खाद्य विभाग द्वारा आम जनमानस को सुरक्षित एवं विशुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के लिए संग्रहित किये गये नमूने एवं दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

खाद्य विभाग द्वारा आम जनमानस को सुरक्षित एवं विशुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के लिए संग्रहित किये गये नमूने एवं दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

बलरामपुर खाद्य विभाग द्वारा आम जनमानस को सुरक्षित एवं विशुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के लिए संग्रहित किये गये नमूने एवं दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा आम जनमानस को सुरक्षित एवं विशुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में निरीक्षण कर नमूने संग्रहित किए गये एवं आवश्यक निर्देश दिए गये जनपद के रजा जनरल स्टोर, निकट पानी टंकी बलरामपुर से पिसी हल्दी का नमूना लिया गया। सुरजीत कुमार यादव वीर विनय चैक एवं पंकज कुमार यादव चैक बाजार से दूध का नमूना संग्रहित किया गया। उनके द्वारा खाद्य व्यवसायियों को खुले पिसे मसाले न बेचने, खाद्य पदार्थों को ढककर रखने, पंजीकरण/लाइसेन्स को स्पष्ट दृष्टिगत स्थान पर चस्पा करने का निर्देश दिया गया। अभियान दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी लालमणि यादव एवं बृजेश कुमार वर्मा शामिल रहे।

No comments