हरैया-सतघरवा विकासखंड में कल आयोजित होगा रोजगार मेला- जिला रोजगार सहायता अधिकारी - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

हरैया-सतघरवा विकासखंड में कल आयोजित होगा रोजगार मेला- जिला रोजगार सहायता अधिकारी

 


रिपोर्ट मोहम्मद सलमान

हरैया-सतघरवा विकासखंड में कल आयोजित होगा रोजगार मेला- जिला रोजगार सहायता अधिकारी बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत नीति आयोग की ओर से नेपाल सीमा से सटे चार विकास खंडों में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है|  विकासखंड हरैया - सतघरवा में दिनांक 30 नवंबर को प्रातः 11:00 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जा रह रहा है|  जिला रोजगार अधिकारी आशा वर्मा ने बताया कि  हरैया- सतघरवा विकासखंड में 30 नवंबर को होने वाले रोजगार मेले के आयोजन में जिला सेवायोजन कार्यालय , राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिशुनपुर विश्राम पचपेड़वा , उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का सहयोग लिया जा रहा है, मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक  व आईटीआई उत्तीर्ण बेरोजगारों से साक्षात्कार लेकर  नौकरी का ऑफर दिया जाएगा|  मेले में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्रों को सेवायोजन पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर पंजीकरण करा सकते हैं |  अनिवार्य है|


No comments