एडीएम की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत बैंकर्स एवं समस्त अधिशाषी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई आयोजित - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एडीएम की अध्यक्षता में पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत बैंकर्स एवं समस्त अधिशाषी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई आयोजित

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस विकास भवन सभागार में पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत विभिन्न बैंकों में लम्बित आवेदनों के सापेक्ष लीड बैंक प्रबन्धक, शाखा प्रबन्धकों एवं समस्त अधिशाषी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में बताया गया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय ऋण हेतु 2461 का लक्ष्य निकायवार प्राप्त हुआ है जिसके सम्बन्ध में समस्त शाखा प्रबन्धकों को अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रायः अपने पोर्टल को देखते हुए पीएम स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं ऋण का वितरण सुनिश्चित कराये तथा किसी भी समस्या हेतु नगर निकाय के सम्बन्धित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करें। परियोजना अधिकारी, डूडा प्रेमेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में 1689 का लक्ष्य मुख्यालय द्वारा प्राप्त किया गया था जिसको ससमय पूर्ण कराया जा चुका है। अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया कि डिजिटल लेन-देन न कर रहे कुल 813 स्ट्रीट वेण्डर्स को बैंको से समन्वय स्थापित करते हुए क्यूआर कोड़ उपलब्ध कराये तथा डिजिटल लेन-देन हेतु जागरूक करे इस अवसर पर शहर मिशन प्रबन्धक ज्ञानेन्द्र नाथ शुक्ल, सामुदायिक आयोजक गौरव श्रीवास्तव, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज एवं समस्त निकाय के अधिशाषी अधिकारी, लीड बैंक प्रबन्धक, बैकर्स तथा अन्य सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।


No comments