डेंगू से राहत दिलवाने की मांग के साथ समाजवादियों का सत्याग्रह - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

डेंगू से राहत दिलवाने की मांग के साथ समाजवादियों का सत्याग्रह

 


कानपुर।डेंगू की भयावह स्तिथि के बावजूद शासन व प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही न होने से आक्रोशित समाजवादियों ने आज मच्छर दानी ओढ़ कर हाथों में मच्छर मार बैट और प्रतीतात्मक नर मुंड माला लेकर सत्याग्रह करते हुए डेंगू के रोकथाम के लिए तत्काल सख्त कदम उठाने और आम जन को राहत देने की मांग की।सफेद कॉलोनी किदवई नगर में एकत्रित कूड़े के ढेर के पास सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में लोगों ने मच्छर दानीओढ़ कर सत्याग्रह करते हुए डेंगू से राहत दो,नगर निगम जाग जाओ के नारे लगाए।लोगों ने कहा की अब मच्छर दानी ओढ़ कर और हाथों में बैट लेकर ही सब काम करने पड़ रहे हैं और हर वक्त दिल दिमाग में खतरा घूमता रहता है इसलिए मच्छरदानी,बैट और नरमुंड माला के साथ सत्याग्रह कर रहे हैं।

नेतृत्व कर रहे सपा नेता व उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की डेंगू की भयावह स्तिथि है और उसके बावजूद शासन,प्रशासन विशेषकर नगर निगम नहीं जाग रहा।अस्पतालों में जगह और इलाज नहीं मिल रहा और जगह जगह गंदगी कूड़े के ढेर लगे हैं।कोई सुनने वाला नहीं कोई राहत देने वाला नहीं।अभिमन्यु ने कहा की लोग मर रहे हैं और इलाज के नाम पर निजी हॉस्पिटलों में लाखों खर्च करने को मजबूर हो रहे हैं।अभिमन्यु ने कहा की डेंगू से हो रही मौतों के लिए शासन प्रशासन जिम्मेदार है क्योंकि अगर सफाई हो जाती तो यह स्तिथि न आती।

अभिमन्यु गुप्ता ने मांग करी की हर डेंगू मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाए,इलाज के लिए सरकारी कार्यालयों में डेंगू केयर सेंटर खोले जाएं,एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग प्राथमिकता पे हो,सरकार डेंगू के रोकथाम के लिए विशेष फंड को स्थापना करे और नगर निगम और स्वास्थ विभाग के लापरवाह और संवेदनहीन अफसरों पर तत्काल कार्यवाही हो।अभिमन्यु गुप्ता, मो नसीरुद्दीन,महेश कन्नौजिया,सलमान खान,हाकिम खान,रोहित सिंह,प्रदीप तिवारी,चंदन कोरी,बबलू रघुवंशी आदि थे।

No comments