सीओ ने यातायात नियमों के प्रति वाहन चालकों एवं आमजन को किया गया जागरूक
जागरूकता के क्रम में मैपल एप्प ( Mappls app) के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी
सन्तकबीरनगर एसपी सोनम कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी यातायात अम्बरीष सिंह भदौरिया द्वारा “यातायात माह नवम्बर 2022” के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक यातायात बृजेश यादव मय टीम के साथ मेहदावल बाईपास पर वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए मैपल एप (mappls app) के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी तथा पम्पलेट प्रदान किए गए । क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारें में जागरुक करने, दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील किया गया की वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील की गयी । इस अवसर पर हे0का0 अजय राय, हे0का0 अजय साहन, का0 राममगन, का0 श्री अजय पाण्डेय व यातायात के समस्त के अधिकारी / कर्मचारी सहित अन्य सम्मानित जनमानस उपस्थित रहे ।
Post a Comment