आत्माओं का दिवस ऑल सोल्स डे मनाया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

आत्माओं का दिवस ऑल सोल्स डे मनाया

 


कानपुर,परंपरागत पवित्र पर्व ऑल सोल्स डे मनाया गया जिसमें क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड के सचिव पादरी डायमंड युसूफ  अध्यक्षता में इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया इस सुंदर मौके पर सचिव पादरी डायमंड ने बताया प्रत्येक वर्ष 2 नवंबर को मसीह समाज पिछले 70 सालों से ऑल सोल्स डे पर्व को मनाता चला आ रहा है ईसाई धर्म में आज के दिन को विश्व भर में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है दरअसल , 2 नवंबर के दिन ईसाई धर्म के लोग आत्माओं का दिवस मनाते है।जिसे ' ऑल सोल्ड डे ' के नाम से जाना जाता है . इस दिन ईसाई लोग अपने परिजनों मित्रों की आत्माओं को प्यार और सम्मान से याद करते है मसीह समाज के लोग सुबह से लेकर संध्या काल तक में आकर अपने पूर्वजों की कब्र पर फूल माला अगरबत्ती केवड़ा आदि सुगंधित फूल मालाओं से सजाकर खुशनुमा माहौल बनाते हुए अपने पूर्वजों को याद करते उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं ।मृतक लोगों की आत्मा शांति के लिए अपने पूरे ग्रुप के साथ कानपुर शहर के डीन फादर दीपक डिसूजा ,फादर राजेश साइमन ,फादर मेल्विन डिसूजा , फादर विलफ्रेड डिसूजा, फादर अनिल माइकल के साथ प्रार्थना सभा का आयोजन किया तथा सभी फादर जी लोगों ने  कब्रिस्तान के सभी  कब्रों पर पवित्र जल छिड़क कर आशीष प्रदान की आज के इस सुंदर कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड के सभी मेंबर गण शहर के प्रिय विधायक इरफान सोलंकी  विधायक अमिताभ बाजपेई  हाजी सलीस महबूब आलम खान को धन्यवाद प्रदान करती है जिन्होंने यहां आकर मसीह समाज के साथ शिरकत की और क्रिश्चियन सीमेट्री बोर्ड के सभी मेंबरों का इतना सुंदर प्रोग्राम आयोजित देखकर ढेर सारी शुभकामनाएं दी।इस सुंदर मौके पर बोर्ड के सभी मेंबर गण सचिव पादरी डायमंड युसूफ पादरी माइकल पतरस ,कोषाध्यक्ष मनोज मैकार्टिस, पादरी हनी क्लॉडियस, पादरी अमरजीत सिंह पादरी संदीप सोलोमन, पूर्व अध्यक्ष फादर  राजेश साइमन जी, , राहुल जेम्स ,सुमित मेस्सी, विनय कुमार, मोनिका विलियम राजू विलियम पादरी विनय कुमार नोबेल कुमार दिलीप कुमार जय किशन सुशील चार्ल्स एजी एंथोनी कनक लता जासन हैंब्रान आदि लोग मौजूद थे


No comments