एसडीएम की अनूठी पहल, तहसील खलीलाबाद में हुई निर्विवादित वरासत बॉक्स की स्थापना - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

एसडीएम की अनूठी पहल, तहसील खलीलाबाद में हुई निर्विवादित वरासत बॉक्स की स्थापना

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में तहसील खलीलाबाद में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा निर्वावादित वरासत बॉक्स का स्थापना किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे कृषक जो तहसील के सुदूर हिस्सों में रहते हैं अथवा जहां ऑनलाइन आवेदन कराने की सुविधा न हो अथवा ऐसे कृषक जिनको वारासत कराए जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हो ऐसे सभी कृषकों के लिए तहसील में राजस्व लिपिक के पटल पर वरासत बॉक्स की स्थापना की गई है। वरासत के आवेदन के साथ खतौनी की प्रति, मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, सभी वारिसानो का आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर  साथ में संलग्न किया जाना आवश्यक होगा। उप जिलाधिकारी ने बताया कि वरासत बॉक्स का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाएगा तथा आवेदन को ऑनलाइन दर्ज कराकर लेखपालों के पोर्टल पर भेजा जाएगा तथा वरासत होने के उपरांत कृषकों को खतौनी की प्रति भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वरासत आवेदन करते समय कृषकों को इस बात का ध्यान देना होगा कि वरासत निर्विवाद हो और उसके संबंध में कोई भी प्रकरण किसी भी न्यायालय में विचाराधीन न हो। इस अवसर पर नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता, लेखपाल यदुनाथ त्रिपाठी, राम प्रताप यादव आदि उपस्थित रहे।


No comments