व्यापारी व वैश्य समाज में मांगे डिंपल के लिए वोट - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

व्यापारी व वैश्य समाज में मांगे डिंपल के लिए वोट

 


कानपुर से काफी संख्या में व्यापारी अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में मैनपुरी पहुंचे और वहां पूर्व विधायक व सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग के साथ सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए व्यापारियों व वैश्य समाज के मध्य प्रचार का कार्य शुरू किया गया।उत्तर प्रदेश प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष और समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी कानपुर से कई गाड़ियों में मैनपुरी पहुंचे और विभिन्न बाजारों में प्रचार किया और व्यापारी चौपालें भी लगवाई गईं।अभिमन्यु गुप्ता ने मैनपुरी लोकसभा में दुकानदारों के बीच सपा प्रत्याशी डिंपल यादव जी के लिए प्रचार करते हुए लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव को रिकॉर्ड मतों से जितवाने की अपील करी।व्यापारियों से संवाद करते हुए भारी तादाद में सपा के पक्ष में मतदान की अपील भी की गई। अभिमन्यु ने कहा की व्यापारी सही गलत सब जानते हैं।उन्हें इस बात की पहचान है की केवल सपा के कार्यकाल में ही छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारियों के लिए काम हुए हैं।बीते कुछ वर्षों से भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण छोटे व्यापारी तबाह हो गए।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की नोटबंदी से शुरू हुई गलत नीतियों का नकारात्मक असर जटिल जीएसटी, बगैर तैयारी के लॉकडाउन,महंगाई,ऑनलाइन शॉपिंग आदि के कारण और बढ़ा।आज व्यापारी अपराध का शिकार हो रहे हैं और पूछने वाला कोई नहीं।व्यापारियों ने दुकानदारों से अपील करी की अपने व्यापार को बचाने के लिए,अपने परिवार को सुरक्षित भविष्य देने के लिए और मैनपुरी के चतुर्मुखी विकास के लिए डिंपल यादव  को रिकॉर्ड मतों से जितवा कर अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करें।विनय कुमार,शुभ गुप्ता,जय गुप्ता, मो नसीरुद्दीन आदि थे।

No comments