क्या गंगा हॉस्पिटल का नहीं है स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन वही कानपुर सिटी नर्सिंग होम शीघ्र खुल रहा - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

क्या गंगा हॉस्पिटल का नहीं है स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन वही कानपुर सिटी नर्सिंग होम शीघ्र खुल रहा


 कानपुर सिटी नर्सिंग होम शीघ्र खुल रहा है क्या गंगा हॉस्पिटल का नहीं है स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन वही मोबाइल की दुकान चलाने वाले ने सरकारी मास्टर (पार्टनर)की मदद से खोला गंगा अस्पताल जो की क्षेत्रीय लोगों द्वारा जानकारी मिल आपको बता दें कि जहां एक तरफ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक स्वास्थ्य विभाग की लगातार शिकायतें व अनिमिताओ के चलते प्रदेश के चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का दिशा निर्देश दे रहे हैं। वही कानपुर नगर में भी अवैध अस्पतालों पर लगातार हंटर चल रहा। एसीएमओ सुबोध प्रकाश स्वास्थ्य विभाग को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए लगातार अवैध अस्पतालों के खिलाफ़ कार्रवाई कर रहे हैं दिन रात पसीना बहा रहे एसीएमओ सुबोध प्रकाश भी चाह रहें की स्वास्थ्य विभाग का सिस्टम सुधर जाए। आपको बता दे कि नौबस्ता गल्ला मंडी के थोड़ा सा आगे जाने पर सागरपुरी रोड पड़ती है जहां पर आपको गंगा हॉस्पिटल दिखेगा आपको बता दें कि गंगा हॉस्पिटल कोई बहुत बड़े डॉक्टर एमबीबीएस डॉक्टर या कोई अनुभवी डॉक्टर नहीं चला रहे हैं बल्कि बगल में  मोबाइल की दुकान है जोकि हॉस्पिटल का संचालक है इसने सोचा अकेले तो हम चला नहीं पाएंगे इसने एक सरकारी टीचर को अपना पार्टनर बना लिया और अस्पताल का गंगा मैया के नाम बोर्ड  टांग दिया ।आपको बता दें कि बिना स्वास्थ्य विभाग के रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले से चल रहा गंगा अस्पताल वहीं स्वास्थ्य विभाग के सारे डॉक्यूमेंट को कंप्लीट कर रहा नौबस्ता गल्ला मंडी के पहले कानपुर सिटी हॉस्पिटल जो कि अति शीघ्र खुल रहा है जो हॉस्पिटल खोलने का पहले जितनी औपचारिकताएं होती उसे पूरी करने के बाद ही हॉस्पिटल पूरी तरह से खुलेगा ।जिसने बोर्ड भी लगा रखा है कि अतिशीघ्र खुल रहा है वही गंगा हॉस्पिटल के संचालक ने बिना रजिस्ट्रेशन के बावजूद बोर्ड टांग दिया आपको बता दें कि एसीएमओ सुबोध प्रकाश ने कुछ दिन पहले नौबस्ता बिधनू  के नर्सिंग होम के तमाम ऐसे बोर्ड हटाए थे। आपको बता दें कि क्षेत्र के लोगों ने बताया कि सागरपुरी रोड पर बना गंगा हॉस्पिटल के बगल की मोबाइल की शॉप की दुकान करने वाले ने पार्टनरशिप में अस्पताल खोला है।

No comments