पुलिस कंट्रोल रूम के तमाम लोगों ने उन्हें आज नम आंखों से विदाई - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

पुलिस कंट्रोल रूम के तमाम लोगों ने उन्हें आज नम आंखों से विदाई

 


कानपुर ,राजकुमार सविता जो अपने ऑफिस में काफी लोकप्रिय हैं और लोग उनसे अधिक ही प्रेम करते हैं वह जहां भी रहे उन्होंने अपनी एक अलग छाप छोड़ी राजकुमार सविता ने 3 -3 -1982 को पुलिस की नौकरी ज्वाइन करी उनकी पहली पोस्टिंग नैनीताल  रही उसके बाद यह हरिद्वार, मेरठ, कौशांबी, इलाहाबाद में भी तैनात रहे मगर सबसे अधिक समय 28 वर्ष इन्हीं ने इलाहाबाद में  गुजारे इनके साथ काम करने वालों का कहना है कि यह काफी सरल और मृदुभाषी रहे अपने काम से कभी समझौता नहीं किया और हर एक के दुख सुख में साथ खड़े रहते थे जो आज सेवा मुक्त हो रहे हैं पुलिस कंट्रोल रूम के तमाम लोगों ने उन्हें आज नम आंखों से विदाई दी वही  ए. आर.ओ. जितेंद्र सिंह चौहान 

 इंद्रजीत सिंह आर आई कंट्रोल रूम ने कहा की यह काफी अच्छे इंसान हैं अपने कर्तव्यों का पालन भी  बखूबी निभाया ऐसा साथी जब जाता है तो दुख होता है मगर इनकी यादें हम लोग सजोये  रहेंगे और साथ काम करने वाले इनके काम से प्रेरणा लेंगे,  आर एस आई अलका बाजपेई ने कहा कि राज कुमार सविता जी हमेशा अपने काम को प्राथमिकता देते थे और हमेशा सहयोग करते रहे हम इनके आगे के भविष्य के लिए ईश्वर से यही कामना करते है कि सविता जी  स्वस्थ रहे, मुख्य रूप से ऑपरेशन कमांडर शिखा सिंह, शहजाद हैदर, आर के सेंगर, अमर सिंह, खुशबू ,सत्य विचार, रमेश ,राधिका ,नेहा ,दरक्शा,दीपिका पांडे, निशु,  ज्योति, सत्येंद्र, संदीप, सुरजीत सिंह, रंजीत शामिल रहे!

No comments