गौशाला सोसायटी द्वारा परंपरागत 134 वां गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

गौशाला सोसायटी द्वारा परंपरागत 134 वां गोपाष्टमी महोत्सव मनाया गया


 कानपुर, गौशाला सोसायटी द्वारा आज परंपरागत 134 वां गोपाष्टमी महोत्सव पर्व अन्नपूर्णा भवन  एक्सप्रेस रोड कानपुर में मुख्य अतिथि सांसद सत्य देव पचौरी व महापौर  प्रमिला पांडे ने गौ पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तदुपरांत नगर की महिलाओं द्वारा रंग-बिरंगे परिधानों में हाथ में पूजन थाली लेकर गौ माता का पूजन आरती  परिक्रमा कर की सांसद  सत्य पचौरी ने ₹25000 विधायक अमिताभ बाजपेई ने ₹31000 और गौशाला के पूर्व मंत्री  विजय पांडे ने ₹21000 दान स्वरूप दिया विशाला गौशाला भौती  शाखा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम दंगल , मेला, रामलीला स्थानी समिति द्वारा कराई गई! मुख्य अतिथि सत्यदेव पचौरी ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान कृष्ण ने अपनी लीलाओं में ज्यादातर पर्यावरण पूरक कार्य की है गोपाष्टमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान कृष्ण बाल्यावस्था से किशोरावस्था में पहुंचे तो मैया यशोदा से कहा कि अब मैं गौचरण करने जाया करूंगा इस पर यशोदा मां ने ने कहा पिताजी से अनुमति  ले लो जिस पर नंद बाबा ने कुल पुरोहितों से विचार-विमर्श कर आज का ही दिन गौचरण के लिए निश्चित किया था तब से आज ही के दिन गोपाष्टमी का कार्यक्रम मनाया जाता है !कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गुप्ता उपाध्यक्ष/ संयोजक ने की तथा संचालन किया कार्यक्रम में  अभिषेक गुप्ता मोनू गुर नारायण गुप्ता अमित मेहरोत्रा बबलू पार्षद गण थे कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सर्वर  अवधेश बाजपेई ,काशी प्रसाद शर्मा, सुशील कुमार तुलस्यान विश्वनाथ कनोडिया धर्मेंद्र सिंह एडवोकेट सतनारायण नेवटिया नीरज दीक्षित रमेश मिश्रा दिवाकर मिश्रा प्रदीप गुप्ता विनोद मुरारका विजय प्रकाश मेहरोत्रा राधेश्याम बेरीवाल श्याम कनोडिया अवध बिहारी मिश्रा हीरालाल चौबे रतन चूड़ीवाला अपर्णा विशाल अग्रवाल आज मौजूद थे!



No comments