हुजूर की शान में लंगर वितरण
कानपुर, हुजूर मुस्तफा की आमद पर पूरा शहर झूम उठा हर तरफ एक ही नारा गूंज रहा था मुस्तफा की आमद मरहबा दाता की आमद मरहबा जाजमऊ में स्थित कई जगहों पर बड़े-बड़े पंडाल लगाकर ग्रुप में शामिल हुए लोगों को लंगर वितरण किया गया नौजवानों में काफी जोश देखने को मिला मोहम्मद बिलाल उर्फ मुन्ना लारी ने बताया कि हमारे मुस्तफा सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम की पैदाइश का दिन है मुस्तफा की उम्मत में रहने वाला हर मुसलमान खुशियां मनाता है लंगर वितरण करता है यजीद को छोड़कर सभी खुशियां मना रहे हैं। लंगर वितरण में शराफत अली पंकज पांडे मुशीर बैग राजू खान तौहीद कुरेशी, इत्यादि लोग मौजूद थे।
Post a Comment