जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उर्वरक समिति की बैठक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उर्वरक समिति की बैठक

 


संत कबीर नगर  जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय उर्वरक समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में  विभिन्न उर्वरक कंपनियों के जनपद प्रतिनिधि ,उर्वरक थोक विक्रेता सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।बैठक में जिलाधिकारी ने उर्वरक कम्पनियों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि कंपनियां अपने कंपनी के उर्वरक की आपूर्ति जनपद में, जनपद की आवश्यकता एवं आवंटन के अनुरूप अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि थोक विक्रेता सुनिश्चित करें कि उर्वरक बिक्री केंद्रों पर उर्वरक की बिक्री निर्धारित मूल्य पर ही की जाए। समस्त उर्वरक विक्रेताओं को स्टाक बोर्ड पर  उर्वरक का मूल्य अंकित रखने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने जनपद के उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया कि उर्वरक क्रय करते समय किसानों को उर्वरक विक्री की रसीद काटकर अनिवार्य रूप से दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी उर्वरक विक्रेता के द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरक बिक्री की जाती है अथवा किसानों को पीओएस मशीन से कटी रसीद नहीं दी जाती है तो संबंधित विक्रेता के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश-1985 के प्रावधानों के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने उर्वरक विक्रेताओं एवं कृषि विभाग सहित सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि किसी भी स्तर से  जनपद में उर्वरक की उपलब्धता, विक्री व्यवस्था आदि कार्य के सुचारू संचालन को प्रभावित करने का प्रयास करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार सख्ता कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, उप कृषि निदेशक लोकेश सिंह, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी एवं उर्वरक कम्पनियों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे। 


No comments