नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं गुलाम हुसैन पुरवा के नागरिक - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं गुलाम हुसैन पुरवा के नागरिक

 


लखनऊ।  सरकार की साफ सफाई और स्वच्छता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता यह गोमतीनगर विभूति खंड स्थित गुलाम हुसैन पुरवा है। 

विभूति खंड,जो नगर निगम लखनऊ के चिनहट वार्ड 2 के अंतर्गत आता है। एशिया की सबसे टॉप की कॉलोनी गोमती नगर के हृदय स्थल विभूति खंड में गोमती नगर स्टेशन के ठीक सामने स्थित है, यहां के निवासियों की भूमि वर्ष 1984 में LDA द्वारा अधिग्रहित की गई थी। इस कस्बे में निवासियों को मूलभूत सुविधाओं से अभी भी वंचित रहना पड़ रहा है। लगभग सात साल से पानी के लिए ग्राम वासियों को तरसना पड़ रहा है।  पूर्व से ट्यूबेल और पंप हाउस बना होने के बाद भी वाटर लाइन नहीं डाली गई है। सरकार की तमाम योजनाएं नगर निगम की स्वच्छता योजना, प्रधानमंत्री जन्मदिवस सप्ताह योजना और विभिन्न योजनाओं का आयोजन नगर विकास मंत्री के द्वारा आए दिन की जाती हैं। गांव के निवासियों का कहना है कि यहां पर कूड़े के ढेर आसानी से देखे जा सकते हैं। नालियां गंदगी से लबालब भरी हैं सफाई के नाम पर  छह छह महीने तक सफाई नहीं कराई जाती है। जिससे कभी भी संक्रामक रोग भी विस्फोटक स्थित पैदा कर सकता है।  यही नहीं एलईडी लाइट की कंप्लेन करने के बाद भी महीनो नहीं ठीक की जाती हैं। वर्तमान समय में गांव की कम से कम 10 लाइटें खराब पड़ी है। कुल मिलाकर यहां के निवासियों की स्थिति नारकीय जीवन जैसी बना दी गई है।ग्रामीणों का कहना है कि इन समस्याओं को संबंधित विभाग में बैठे अधिकारियों को अवगत कराने के लिये जब भी फोन किया जाता है तो कोई फोन तक भी नहीं उठता।

No comments