पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्व छठ पूजा के दृष्टिगत मेहदावल के कुबेरनाथ शिव मंदिर स्थित पोखरे पर बने घाट का किया गया निरीक्षण
संतकबीरनगर पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्व छठ पूजा के दृष्टिगत मेहदावल के कुबेरनाथ शिव मंदिर स्थित पोखरे पर बने घाट का किया गया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सोनम कुमार द्वारा थाना मेहदावल अंतर्गत कुबेरनाथ शिवमन्दिर स्थित पोखरे का स्थलीय निरीक्षण कर छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत किए गए तैयारियों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान घाट पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल को निर्देशित किया गया ताकि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई भी परेशानी ना हो, साथ ही घाटों पर भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक एवं यातायात सुदृढ़ रखने, छठ व्रतियों की सुरक्षा, घाटों की सफाई एवं स्वच्छता, प्रकाश के उचित प्रबंध करने, जहां नदियों, तालाबों व अन्य जलाशयों में पानी की अधिकता हो वहां बैरीकेडिंग समेत अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कर घाटों पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि घाटों पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो ।
Post a Comment