जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप रामविशुन वर्मा द्वारा बघौली बाजार में व्यापारियों के तौल यंत्रो का निरीक्षण किया गया - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप रामविशुन वर्मा द्वारा बघौली बाजार में व्यापारियों के तौल यंत्रो का निरीक्षण किया गया


 संत कबीर नगर जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देश के क्रम में वरिष्ठ निरीक्षक बाट-माप रामविशुन वर्मा द्वारा बघौली बाजार में व्यापारियों के तौल यंत्रो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षक द्वारा पूर्वांचल ट्रेडर्स, आनन्द बेकर्स, सोनू कबाड़ी, उमेश, सुदर्शन किराना स्टोर, स्वामीनाथ सर्राफ, मौर्या किराना स्टोर आदि में उपयोग किये जा रहे कांटा, बांट, तराजू , इलेक्ट्रानिक तौल मशीनों आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सभी के तौल यंत्र अद्यतन सत्यापित एवं मुद्रांकित पाये गये तत्पश्चात निरीक्षक द्वारा सक्षम उर्जा केन्द्र पेट्रोल पंम्प बखिरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण  के समय मशीनों की डिलेवरी सही पायी गयी।


No comments