अधिकार सेना ने लखनऊ में कूड़ा प्रबंधन करने वाली संस्था ईको ग्रीन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है - ADAP News - अपना देश, अपना प्रदेश!

Header Ads

अधिकार सेना ने लखनऊ में कूड़ा प्रबंधन करने वाली संस्था ईको ग्रीन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है

 


लखनऊ अधिकार सेना के राष्ट्रीय संयोजक अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व वरिष्ठ अफसरों  को भेजे अपने पत्र में कहा कि लखनऊ में नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाये जाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है.उन्होंने इस सम्बन्ध में एक विडियो जारी किया जिसमे वे अपने इलाके में कूड़ा उठाने वाला सोनू से पूछ रहे हैं कि वह महीने में लेने वाले 200 रुपये का रसीद क्यों नहीं दे रहा है, जिसपर सोनू ने कहा कि इसके लिए कोई रसीद नहीं मिलती है, उलटे उन्हें ईको ग्रीन फर्म को कुल कमाई का 25 प्रतिशत देना पड़ता है.अमिताभ ने कहा कि नगर निगम पहले ही कूड़ा प्रबंधन हेतु शुल्क लेता है, इसके बाद भी नगर निगम तथा ईको ग्रीन की मिलीभगत से यह अवैध वसूली हो रही है.अतः उन्होंने इसे तत्काल रोके जाने, ईको ग्रीन का ठेका निरस्त कर उससे वसूली करने तथा जिम्मेदार नगर निगम कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है.


No comments