पैगंबरे इस्लाम का बताया हुआ रास्ता अपनाओ - नायब काजी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश आशिकाने रसूल नौज़वान कमेटी की ओर से लाल मस्जिद गोलघर में ईद मिलादुन्नबी जलसा हुआ। अध्यक्षता कारी जाकिर हुसैन क़ादरी ने किया। क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत हाफ़िज़ मो. शम्स ने की। नात-ए-पाक बदरुल हसन, बाबू भाई व कारी आबिद अली ने पेश की मुख्य अतिथि नायब काजी मुफ़्ती मोहम्मद अज़हर शम्सी नायब काजी) ने कहा कि क़ुरआन फरमा रहा है कि अगर कामयाबी चाहिए तो पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का कल्चर अपनाओ, पैगंबरे इस्लाम का बताया हुआ रास्ता अपनाओ, पैग़ंबरे इस्लाम की फरमाबरदारी और पैरवी करो। जो अल्लाह और उसके पैग़ंबर की फरमाबरदारी करेगा उसे अज़ीम कामयाबी मिलेगी विशिष्ट अतिथि मौलाना मोहम्मद अहमद निज़ामी ने कहा कि कमजोरों पर जुल्म न करो। औरतों की इज्जत करो। उनको सताओ नहीं। मजदूरों पर उनके ताकत से ज्यादा बोझ न लादो और न ही ताकत से ज्यादा काम लो। उनकी मजदूरी बिना परेशान किए हुए पसीना सूखने से पहले अदा करो। हर बड़े का अदब करो। यही पैग़ाम है हमारे पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का। इसे आम करें। दीन-ए-इस्लाम के फर्जों की अदायगी वक्त पर करें। इंसानियत और एक अल्लाह की इबादत का संदेश देने वाले पैग़ंबरे इस्लाम समाज में औरतों को सम्मान एवं अधिकार दिए जाने के हमेशा पैरोकार रहे। अंत में सलातो सलाम पढ़कर दुआ मांगी गई।
Post a Comment