मृतक के परिवार की मांग के अनुसार घटना की सीबीआई जांच करायीजाये: अमिताभ बाजपेई
कानपुर, शिवराजपुर क्षेत्र के सुजान निवादा गांव के रहने वाले बी.एस.एफ इंस्पेक्टर सत्यनारायण सविता की मृत्यु बाघा बॉर्डर पर हुई थी।सुबह उनका पार्थिव शरीर गांव आया तो परिवार वालों ने आरोप लगाया कि उनकी हत्या करी गई है। बी.एस.एफ. के अधिकारी कह रहे हैं कि फांसी लगाकर आत्महत्या की है। संवेदनशील मामला सुबह से चल रहा था। प्रशासन द्वारा कोई सक्रिय कार्यवाही नहीं करी जाने के कारण सुजान निवादा गांव पहुंच कर सैनिक के परिजनों से आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की। जिलाधिकारी से बात की। मौके पर अधिकारियों से परिवार की मांगों को माने जाने के लिए कहा । मृतक के परिवार की मांग के अनुसार घटना की सीबीआई जांच करायीजाये, मृतक के परिवार को उचित मुआवजा राशि दीजाये व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग करी।
Post a Comment